स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के ओखला फेज-2 की संजय कॉलोनी में सुबह लगी आज में 22 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। मौके पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। हरिकेश नगर इलाके में लगभग 2 बजे के करीब आग लगी। घटना के समय लोग झुग्गियों में सो रहे थे तभी अचानक आग लगी और पूरा इलाका जल गया। इस आग में 22 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि कोई भी इस हादसे में झुलसा नहीं। पुलिस की मानें तो ये आग कचरे के ढेर से लगी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर.पी. मीणा ने कहा, “कपड़ों की कतरन में आग लगी जो झुग्गियों तक फैल गई। इससे करीब 20-22 झुग्गियां जल गईं। हादसे में एक ट्रक भी जल गया है।”