हैदर मालिक, एएनएम न्यूज़, बागपत: बागपत में दो मौलाना तांत्रिक और उसके दो साथियों पर एक महिला ने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। थाना पहुंचकर महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर जमीन में गड़ा सोना निकालने का लालच देकर उसके परिजनों से मौलाना तांत्रिकों ने कई लाख रुपए ठग लिए। घटना के बाद आज थाने पहुंची महिला ने परिवार सहित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। आप को बता दे घटना बडौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। जहां मौलाना तांत्रिक साजिद और रब्बान ने अपने साथियों दिलशाद, मंसूब के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया। वही जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी तांत्रिकों ने महिला को बताया कि उनके परिवार पर काले जादू का साया है अगर वह बात को नही मानेगी तो उसके परिवार के कई लोगों की मौत हो जाएगी। इसी से महिला मौलाना तांत्रिक और उसके साथियों का शोषण सहती रही लेकिन अब ना सोना निकला और ना ही घर से काले धन का साया दूर हुआ तब महिला परिवार सहित थाने पहुंची और पुलिस से मौलाना तांत्रिकों और उसके साथियोंं की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।