अगर आपको पूरे गढ़वा की सैर करवा कर ये पूछा जाए कि किस इलाके के रोड की स्थिति सबसे घटिया है तो आपका जवाब सहिजना होगा।
बाँध के पास वाले इलाके में तो स्थिति कुछ ऐसी हो चुकी है कि इस रोड से गुजरने वाले सभी मालवाहक वाहन जैसे कि ट्रैक्टर ने इस रोड पे और चार चाँद लगा दिया है। इनके कारण जो रोड पहले चलने के लायक थी उसमें काफी बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं जो हर वक़्त नई मुसीबत को न्योता देते रहते है। और सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इसपे न तो पार्षद न तो नगर पंचायत का ध्यान जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे वो भी कुछ बड़े हादसे के इंतजार में हों।