स्वाँग । ससुराल गए दमाद की संदेहास्पद स्थिति में शव मिला है। दमाद का शव घर के छत पर कुंडी में लटका था। पुलिस के पहुंचने से ससुरालवालों ने शव को फंदे से उतारकर खटिया में रख दिया था। घटना चतरोचट्टी थाना क्षेत्र कोनार डैम की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो थर्मल स्थित निशनहाट खटाल निवासी 23 वर्षीय सोनू चैधरी 3 फरवरी को ससुराल कोनार डैम गया। इससे पहले उसकी पत्नि चमेली देवी आपस में झगड़ाकर अपनी मायके चली। मृतक सोनू चैधरी को ससुरालवालों ने फोनकर 3 फरवरी को बुलाया था। चार फरवरी को उसके ससुरालवालों ने मृतक के घरवालों को सूचना दी गयी, कि सोनू फांसी लगा लिया है। सूचना मिलने के बोकारो थर्मल से सोनू के परिजन कोनार डैम पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना के आलोक में थाना प्रभारी विवके तिवारी दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
सोनू के दो बेटी है। एक चार साल की ओर दूसरी बेटी 2 साल की है । वह छः भाइयों में से मंझला था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू चार फरवरी को लगभग साढ़े सात बजे छत के कुड़ी से फंदा लगा कर झूल गया। और उसकी मौत हो गयी। मृतक सोनू कथारा में एक दुकान में काम करता था। पति के मौत के बाद भी वह चमेली अपने पति के लाश के साथ अपने ससुराल नही आई है, जिससे कई सवालों को जन्म दे रहा हैं। घर मंे मां सहित अन्य परिजनों की रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार को इसका दांह-संस्कार किया जाऐगा। दूसरी और बताया जाता है कि कोनार डैम में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इससें पहले भी निशनहाट में झगड़ा हुई थी। जिससे नाराज होकर मृतक की पत्नि मायके चली गयी थी। जिससे सस ुरालवालों इससे काफी नाराज थे। इधर, थाना प्रभारी विवके तिवारी ने कहा कि शव को देखने के बाद प्रथम दृष्ठा हत्या प्रतीत होती है। पुलिस पहुंचने से पहले ही मृतक के घरवालों ने कुंडी से शव को उतार दिया था। पोस्टमार्डम रिर्पोट आने के बाद ही मामले की खुलासा की जा सकेगी। फिलहाल हर विंदु पर जांच की जा रहीं है।