विकास योजनाओं को गति देने को मुखिया संग बीडीओ की हुई बैठक
नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हाल के दिनों योगदान दिए पंचायत सचिव एवं पंचायत प्रधान (मुखिया) की परिचयात्मक बैठक शुक्रवार को प्रभारी बीडीओ रौशन कुमार के उपस्थिति में की गई । बैठक में सर्वप्रथम पंचायत प्रधान एवं पंचायत सचिव एक दूसरे से रुबरु हुए । बीडीओ ने बताया कि बीते ढ़ाई माह के उपरांत वे एक दूसरे को जान सके है । बीडीओ ने पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी लेते हुए पंचायत के समुचित विकास में पंचायत प्रधान की भूमिका अहम है । ऐसे में प्रधान से विकास कार्यों में सकारात्मक सहयोग की जरुरत है ।