युवा नेता शब्बन सुल्तान रिज़वी ने कहा पूरे देश में सरकारी कार्य, चुनावी जनसभा, शादी विवाह समारोह तथा तमाम कार्य हो रहे हैं लेकिन शैक्षणिक संस्थान स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय तथा तमाम कोचिंग संस्थान बंद है। सरकार का बिल्कुल इशारा साफ है कि सरकार देश के नागरिक को अशिक्षित बनाना चाहती है ताकि लोग आगे चलकर मंदबुद्धि हो जाए । मानसिक रूप से कमजोर लोग जब शिक्षित नहीं होंगे तो सरकार पर आवाज नहीं उठा पाएंगे। इसी मकसद से सरकार यह कार्य कर रही है। जब सरकार को चुनावी जनसभा में लाखों लोगों की भीड़ से कोविड-19 का खतरा नहीं होता लेकिन एक जगह 100 -200 छात्रों से संक्रमण बढ़ जाता है। सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और विद्यार्थियों के शिक्षा के अधिकार को छीनना चाहती है। आगे सुल्तान ने कहा कि अगर इसी तरह शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया तो सारे विद्यार्थी सड़क पर उतर कर पूरे देश में आंदोलन करेंगे। जिस प्रकार अन्नदाता किसानों को सरकार दबा रही है उसी प्रकार युवाओं को अशिक्षित एवं बेरोजगार बना रही है। सरकार के सभी कार्य एवं देश के सभी तरह के कार्य हो रहे हैं लेकिन सरकार को शैक्षणिक संस्थान, स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर से ऐतराज़ क्यों है?