जरंगडीह। जारंगडीह स्थित माईनस क्वाटर के प्रांगण मे प्रेम नगर के निवासी सुबेस हरी लगभग 55 वर्षीय ने घर के बाहर रखे चूल्हे पर आग ताप रहे थे उसी क्रम में अचानक आग के झोंके ने सुबेस को अपने लपेटों में ले लिया जिससे उसका पूरा कपडे में पकड कर पूरी शरीर पिछले हिस्सों में पकड ही लिया था कि अचानक जलता देख स्वेता कुमारी 10 वर्षीय बच्ची का अचानक नजर पडी बच्ची ने शोर शराबा करने लगी तब उनकी दादी मालती देवी और आस पास के लोगों का जमावट लग गया। और पडोसीयों के मदद से उनके शरीर से कपडे को हटाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। वहीं उसको तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ मरीज के स्थिति को देखते हुए डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को कहा। वहीं पिन्टु कुमार, सरिता देवी, संजय घांसी, चंदन घांसी,मनोज हरी,पवन हरी आग बुझाने के लिए प्रयासरत थे।