गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय के परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर एक बैठक प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा की अध्यक्षता में हुई। यहां प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बकरी, सुअर, बत्तख एवं मुर्गा पालन को लेकर संबंधित आवेदक 6 फरवरी तक आवेदन पत्र पशुपालन कार्यालय के पास जमा करना है। इसके लिए आवेदक अथवा लाभुक को आवासीय व जाति प्रमाण पत्र के साथ साथ ग्राम समिति से अनुमोदन कराना अति आवश्यक है।