एएनएम न्यूज़, डेस्क : उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के मंडला और फिर जबलपुर जिले की सीमा में घूम रहे दो हाथियों में से एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई, बता दे कि, दोनो जंगली हाथी रहवासी इलाके में आ जाने के चलते बेचैन होकर यहां-वहां भटक रहे थे। मृत हाथी का शव मोहास गांव से लगे जंगल में पाया गया। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली की पास के जंगल में एक मृत हाथी पड़ा हुआ है तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार जब जांच शुरू हुई तो पाया गया कि हाथी के दोनों दांत जमीन में गड़े हुए थे,और उसकी सूंड दबी थी। गांव के लोगो में काफी आक्रोश देखा गया है उन्होंने साफ तौर पर वन विभाग के अधिकारीयों को दोष दे रहे है। अब गांव वालों का कहना है कि, आखिर यह हुआ कैसे?