बड़ी मात्रा में वंशी पुल के नीचे फेंका मिला सरकारी दवा
बरामद दवाई का फरवरी माह में हो रहा था एक्सपायरी
गरीबों के बीच मुफ्त बांटे जाने वाले सरकारी दवाई सोमवार की सुबह बड़ी मात्रा में नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया पंचायत के वंशी से उतराटांड जाने वाले मार्ग पर स्थित मंझलीटांड के समीप एक पुलिया के नीचे फेंका पाया गया । पुलिया के नीचे बड़ी मात्रा में सरकारी दवाई फेंका देख लोग आश्चर्यचकित हो गए । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर महतो ने पूरे मामले की जांच करने एवं दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही है ।