पेक नारायणपुर के थाना प्रभारी को दी गई विदाई
नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना मेें बतौर थाना प्रभारी केे पद पर कार्यरत अवर निरीक्षक अरूण कुमार शर्मा के सेवानिवृत होने पर सोमवार को थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई । इस दौरान यहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई । यहां बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में बेदाग सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक उपलब्धि है । डुमरी प्रमुख यशोदा देवी ने कहा कि कम समय में थाना प्रभारी ने जो व्यवहार जनता के बीच छोड़ने का काम किए हैं, उन्हें अन्य पुलिस अधिकारी को भी अनुकरण करने की जरुरत है । जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने कहा कि जनता के साथ मैत्री संबंध बना कर काम करना इनके आदत में शामिल था । मौके पर लोगों ने सेवानिवृत्ति थाना प्रभारी को बुके, गुलदस्ता, उपहार आदि भेंट कर फूल माला पहनाकर विदाई दी । थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस भी समाज के ही अंग है । किन्तु इलाका में अमन चैन सहित असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने को पुलिस को कुछ सख्ती बरतनी पड़ती है । उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के सकारात्मक सहयोग से अल्प समय में ही पुलिस को काफी सफलता हाथ लगी है । मौके पर जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, मुखिया भेखलाल महतो, पंसस जगरनाथ महतो, राम लखन महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, नागेश्वर सिंह, सत्येन्द्र पांडेय, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक उज्जवल पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।