स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के गिरिडीह जिले के पुलिस ने नक्सलियों की हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने शनिवार को सड़क के किनारे छिपाकर रखा गया बीस किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया। इसके बाद समय रहते विस्फोट को निष्क्रिय कर दिया गया। गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने जानकारी दी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग चल रही थी। इसी दौरान कंटेनर में छिपाकर रखे गए 20 किलोग्राम विस्फोटक को समय रहते बरामद कर लिया गया और नक्सलियों के हमले की योजना नाकाम कर दिया गया।