पेटरवार- निखिल कुमार
पेटरवार। बोकारो जिले के पेटरवार स्तिथ विधायक आवासीय कार्यालय में आजसू गोमिया विधायक ने अपना जन्मदिन मनाया जिसमें ऑफिस स्टाफ में उनके समर्थक भी शामिल हुए. उन्होंने सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को मिठाई भी खिलाई. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोग ही हमारा परिवार है, जिनके साथ रहने में अच्छा लगता है। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ऑफिस स्टाफ के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया और मिठाई बांटी। विधायक ने बताया कि वह हर वर्ष अपना जन्मदिन ऑफिस स्टाफ एव जनता के बीच ही मनाते हैं। जन्मदिन पर समाजसेवी चंदन सिन्हा, संतोष कुमार महतो, सुमित महतो, दीपक महतो, हैप्पी यादव, शशि शेखर, योगेश राजा, रूपेश सिन्हा व सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।