https://bengalmirrorthinkpositive.com/11-local-trains-resume-from-asansol/
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल से चलेंगी 11 जोड़ी Local ट्रेनें। बंगाल बिहार एवं झारखंड के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना संकट के दौरान बंद हुए लोकल ट्रेनों local trains का परिचालन करीब 8 महीने के बाद अब आसनसोल रेल मंडल से भी शुरू होने जा रहा है। पूर्व रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आसनसोल रेल मंडल में 11 जोड़ी यानी कि कुल 22 लोकल ट्रेनों का परिचालन operation होगा। आगामी 2 दिसंबर 2nd December से लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
https://bengalmirrorthinkpositive.com/11-local-trains-resume-from-asansol/