आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़ : बंगाल में एक बार फिर सीबीआई ने कोयला घोटाले को लेकर दबिश दी है। सूत्रों की माने तो इस छापे से कोयला से जुड़े लोगो में हड़कंप मचा हुआ है। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कई एरिया कार्यालय और सुरक्षा अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा। छापे से घबराए सुरक्षा अधिकारी की हृदयाघात से मौत।
आप को बता दे कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई का आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर में कई जगहों पर छापामारी चल रहा है। इस दौरान सीबीआई ने ईसीएल के कई एरिया क्षेत्रीय कार्यालय पर भी छापामारी की। छापे के दौरान सीबीआई कनुस्तोडि़या एरिया कार्यालय के सुरक्षा अधिकारी धनंजय राय के कार्यालय में भी छापामारी की गई साथ ही सीबीआई ने धनंजय राय के श्रीपुर स्थित आवास और उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित उनके पैतृक आवास पर भी छापामारी की। इस छापेमारी से आतंकित होकर धनंजय राय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें ईसीएल के कल्ला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की पुष्टि करते हुए ईसीएल के सीएमडी के सचिव एस नीलाद्री ने बताया कि सुबह उन्हें पता चला कि सीबीआई के अधिकारी ईसीएल के कई क्षेत्रीय कार्यालयों पर छापामारी कर रहे हैं। इसमें उन्होंने कनूस्तोड़िया एरिया के सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय और घर पर छापा मारा। जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें कल्ला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई है। वही आईएनटीटीयूसी से संबंध केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने कहा कि सीबीआई के छापे से आतंकित होकर कनूस्तोड़िया एरिया के सुरक्षा अधिकारी धनंजय राय की मृत्यु हो गई। हम लोग इसे फेटल डेथ मानेंगे और कंपनी के नियम अनुसार फैटल डेथ का प्रवधान के अंतर्गत हम लोग मुआवजा दिलवाएंगे। कुछ देर पहले सीबीआई की एक टीम ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में भी दबिश दी है।