मझीयाव से लेकर विशुनपुरा होते हुए रमुना तक मुख्य सड़क जो बिहार से झारखण्ड और उतरप्रदेश राज्य को जोड़ने का काम करती है। और आजकल रोज़ जर्जर सड़क के कारण लोगों को रोज़ दुर्घटना हो रही हैं ,एवम् बहुत परेशानियों से जुझ रहे है लोग ग्राम दवनकारा में कई बार ग्रामीण के आवाज़ उठाने के बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक या कोई अन्य नेता या अधिकारी लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं और अनदेखा कर रहे हैं। कुन्दन विश्वकर्मा व अन्य लोग