टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया थाना अन्तर्गत विजयनगर और ढासना गांव के पेयजल की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने पुनर्वास परियोजना मे चल रहे पाइप लाइन के काम को रुकवा दिया। प्रदर्शनकारी अभिजित चक्रवर्ती और अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि विजयनगर और ढासना गांव मे काफी लंबे समय से पानी की किल्लत है मगर कारखानो और आवासों को पानी की आपूर्ति के लिए जमीन के काफी नीचे से पानी निकालने से उनके गांवो के कुंए तालाब टिउबवेल सुख गए हैं। प्रशासन की तरफ से पि एच ई के पानी की आपूर्ति भी नहीं की जाती। उन्होंने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन से गुहार लगायी थी। प्रशासन द्वारा उनको आश्वासन दीया गया था कि आसपास के आवासो को पानी कि आपूर्ति से पहले उनके गांवो मे पानी की आपूर्ति की जाएगी। जमीन के नीचे की पानी के सहारे अबतक विजयनगर मे पुनर्वास परियोजना के तहत सौ से ज्यादा आवास बनाए गये हैं। मगर प्रशासन द्वारा उन आवासो तक पानी की आपूर्ति किये जाने के बाद भी इन दो गांवो को अबतक पानी की आपूर्ति नहीं की गयी है। जमीन के नीचे जो पानी है उसको खींच लीए जाने से इन दो गांवो के करीब दो हजार परिवार पानी की समस्या झेलने को मजबूर है।