राजद के प्रदेश महासचिव डी0एन0 सिंह ने महात्मा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। कहा सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत महान समाज सुधारक, मानवता को श्रेष्ठ मानने वाले, सामाजिक समरसता के पोषक, अंधपरम्परा एंव अंधविश्वास को नष्ट कर कर्म ही पुजा है के सिद्धांत को स्थापित करने वाले, 19 सदी के प्रमुख समाज सेवक महात्मा जोतिराव गोविन्द राव फूले की 130वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन करते हैं। बाल एंव विधवा विवाह, अछुतोद्वार, नारी शिक्षा और किसानों के लिए उलेखनीय कार्य के लिए अहम सामाजिक बातों पर जीवन भर संघर्ष किया। महिला शिक्षालय पर उनकी पत्नी सावित्र बाई फूले की अहम भूमिका थी। महात्मा फूले को श्रद्धांजलि व कोटि कोटि नमन।