स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: "मैं मुस्लिम लड़कों से गुजारिश करूंगा कि हर हिंदू लड़की को अपनी बहन मानें, नहीं तो उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ सकती है" यह नसीहत और किसी ने नहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने मुसलमानो को दी। लव जिहाद कानून को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा सांसद एसटी हसन ने यह बाते कही। आप को बता दे हाल ही में योगी सरकार जबरन ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून लाई है, जिसके तहत अगर दबाव, धोखे, लालच, या केवल शादी के लिए लड़की का धर्म बदलवाया तो 10 साल तक की सजा हो सकती है। जबरन धर्मांतरण के खिलाफ इस अध्यादेश के तहत अब दूसरे धर्म में शादी करने के लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी से इजाजत लेना अनिवार्य होगा, इसके लिए शादी से पहले 2 माह की नोटिस देना होगा। बिना अनुमति लिए शादी करने या धर्म परिवर्तन करने पर 6 महीने से लेकर 3 साल तक की सजा के साथ 10 हजार का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। यही नहीं नाम छिपाकर शादी करने वाले के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान।