राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : कल की देर शाम कुल्टी थाना क्षेत्र के 103 नंबर वार्ड स्थित जोसाईडीह ग्राम निवासी फूकू मांजी के पुआल के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की उठती लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आसनसोल दमकल विभाग को दी। दमकल इंजन घटनास्थल पर 2 घंटे देर से पहुंची। तब तक ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। आधे घंटे मशक्कत के बाद दमकल इंजन ने आग बुझाए। लेकिन दमकल इंजन सूचना देने के 2 घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। ग्रामीण जानना चाहते थे। आखिर दमकल इंजन घटनास्थल पर 2 घंटे देर से क्यों आई। दमकल कर्मियों ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली वैसे एक दमकल इंजन घटनास्थल पर रवाना कर दी गई। लेकिन इस इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समीप जीटी रोड पर दमकल इंजन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद फिर दूसरा इंजन भेजा गया। इसी कारण 2 घंटे देर हुई। वस्तुस्थिति जानने के बाद ग्रामीण शांत हुए। लेकिन उनकी मांग है कि कुल्टी में भी दमकल विभाग का एक सब स्टेशन खोला जाए। ताकि इमरजेंसी में जल्द दमकल इंजन घटनास्थल पर पहुंच सके।