place Current Pin : 822114
Loading...


कोरोनावायरस : इटली बेहाल, मौत का आकड़ा 53 हज़ार के पार

location_on EUROPEAN COUNTRY, ITALY access_time 27-Nov-20, 07:07 PM

👁 99 | toll 35



1 3.7 star
Public

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से यूरोपीय देश के हालत बद से बत्तर होते जा रहे है। कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इटली में अबतक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है जबकि इस संक्रमण से करीब 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 25,852 नए मामलों से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तेजी से बढ़ते हुए 1,509,875 पर पहुंची गई है। इस दौरान इस गंभीर वायरस से 722 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 52,850 पर पहुंच गया है। कोरोना संकट से जूझ रहे पूरे विश्व में कोरोना के मामलों में इटली आठवें स्थान पर है तथा पहले स्थान पर अमेरिका,दूसरे पर भारत और तीसरे पर ब्राज़ील है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play