स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंदोलन अब पंजाब तक सिमित नहीं है, आंदोलन देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुका है। किसानों ने फिलहाल बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड पर डेरा जमा रखा है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी है और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की है। किसानों के मिज़ाज़ को भांपते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”पीएम को याद रखना चाहिए था जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है। सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती। मोदी सरकार को किसानों की माँगें माननी ही होंगी और काले क़ानून वापस लेने होंगे। ये तो बस शुरुआत है।”