त्राहिमाम! संदेश
गढवा जिला के पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे चीनीया रोड का सारा पानी आकर जल जमाव हो गया|
जिसके कारण घर के पीने का भी पानी दूषित हो चुका है | पानी मे मिट्टी मिला हुआ मोटर से आ रहा है |
पानी जमा होने के कारण मच्छरों का भी प्रकोप कम नहिं है |
इस समय जब Corona का प्रकोप चरम पर है, आम सर्दी और Corona मे अन्तर कर पाना सम्भव नहीं है |
मच्छरों के कारण ये खतरा और भी बढ़ चुका है |
नगरपालिका मे बार बार शिकायत और सालों से TAX देने के बावजूद भी कोई सहायता नहीं मिल पा रही है |
ना तो Road की व्यवस्था है और ना ही पानी के निकासी का |
अतः नगरपालिका से आग्रह है कि जण कल्याण हेतु इस पर ध्यान दिया जाए और पानी निकासी तथा रोड का प्रबंध जल्द से जल्द किया जाए |