दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर होगा गोला मार्केटिंग काम्प्लेक्स का निर्माण
रामगढ़: गोला मार्केटिंग कंपलेक्स के निर्माण को लेकर गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य को गोला मार्केटिंग परिसर के निर्माण हेतु तैयार कार्य योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर गोला मार्केटिंग परिसर का निर्माण कराया जाएगा जिसमें 78 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा एवं डेली मार्केट के लिए 84 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने गोला मार्केटिंग परिसर के निर्माण को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए अंचल अधिकारी गोला को तत्काल स्थल निरीक्षण करने एवं जमीन की मापी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही तत्काल व्यवस्था के तहत स्थल पर वेंडिंग जोन की घेराबंदी करते हुए थोक विक्रेताओं के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के द्वारा वेंडिंग जोन निर्माण से संबंधित कई सुझाव व जानकारी या उपायुक्त सहित अन्य के साथ साझा की गई जिस पर उपायुक्त के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिषद सदस्य, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, अंचल अधिकारी गोला, स्थानीय जनप्रतिनिधि व लोगों सहित अन्य उपस्थित थे।