गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के बड़की कोईया व चोकाद पंचायत के डुंडीगाछी गांव के किसानों के बीच शनिवार को राज्य योजना अंतर्गत बिरसा बीज उत्पादन वितरण फसल विस्तार योजना के तहत शत प्रतिशत अनुदान पर मसूर 120kg,मक्का 55kg बीज व खाद, नैनो यूरिया का वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार महतो ने किया। जिसके बाद बीज का विवरण मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि गोला बीडीओ डाॅ सुधा वर्मा के द्वारा किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का स्वागत फुल माला पहनाकर किया गया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मौसम के आधार पर हर हाल में किसानों को बीज मुहैया करा दिया जाएगा। हमारी सरकार किसानों के प्रति कटिबद्ध है। किसानों की समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर मध्य क्षेत्र के जिप सदस्य जलेश्वर महतो, मुखिया जाकिर अख्तर, रुपा देवी, अंदूराम महतो, बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो, बीपीआरओ महेश्वर महतो, भीएलडब्ल्यू रवि सागर पांडे, पंचयात् सचिव अनिता नागी, लखेश्वर महतो, सगीर अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।