गोला(रामगढ़)। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बच चुका है। प्रत्याशियों का नामांकन का दौर जारी है। रामगढ़ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की ओर से बिन्नू कुमार महतो उर्फ युवा टाइगर को रामगढ़ विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। बिन्नू कुमार महतो 28 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में दाखिल करेंगे। अनुमंडल कार्यालय तक उनका रैली रहेगा।समय सुबह 11:00 बजे।