गोला(रामगढ़ )। बरलंगा थाना अंतर्गत अंतर्राजीय चेकनका डाका गढ़ा पर चेकिंग अभियान के दौरान में एक टेम्पू से करीब 96 पीस केन बियर बरामद किया गया तथा टेम्पू चालक ओम पोदार पिता अजित पोदार साकिन -जवाहर रोड चितरपुर, थाना -रजरप्पा, जिला -रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार ओझा ने बताया कि लगभग 96 बोतल केन बियर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, पकड़े गये व्यक्ति से पुछताछ की जा रही है, आगे उन्होंने बताया कि अग्रतर कार्यवाई की जा रही है I