फोटो -
गोला(रामगढ़)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। फेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि सोमवार सुबह को समय लगभग 06.30 बजे सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घाघरा टोला तोपासारा निवासी शिवा बेदिया, पे०-अमृत बेदिया के द्वारा अपने किराना दुकान मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का भण्डारण करके बिक्री की जा रही है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा इस आशय का सनहा दर्ज करते हुये सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ ग्राम-घाघरा टोला तोपासारा स्थित शिवा बेदिया के घर पहुँचा तो पुलिस बल को आते देख एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये अभियुक्त ने अपना नाम शिवा बेदिया, उम्र-36 वर्ष, पिता-अमृत बेदिया बताया। तत्पश्चात इसके घर एवं दुकान का विधिवत तलाशी लिया गया, जिसके क्रम में शिवा बेदिया के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसके पश्चात बरामद शराब से संबंधित शिवा बेदिया से वैध कागजात की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किया गया। तत्पश्चात बरामद अंग्रेजी शराब को दो गवाह के समक्ष विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है एवं शिवा बेदिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के घर से 14 कार्टून बॉक्स से रोयल स्टेज प्रिमियम विस्की,स्टेरिंग रिजर्व,मेक डाल सहित अन्य ब्रांडों के 536 अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० अभिषेक प्रताप थाना प्रभारी गोला,पु०अ०नि०अमित कुमार, पु०अ०नि० कुमार प्रभात रंजन,सशस्त्र बल शामिल थे।