भारत माला परियोजना सड़क निर्माण में ग्रामीणों को हो रही नुकसान का जल्द समाधान किया जाय : ममता देवी
गोला(रामगढ़)। भारत माला परियोजना सड़क निर्माण में ग्रामीणों को हो रहे भारी नुकसान को लेकर गोला प्रखंड के डभातु के दुर्गा मंदिर में रविवार को एक बैठक रखी गई जिसमें रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुईं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि भारत माला सड़क परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के कारण उनके खेतों में धूल डस्ट के चलते फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई किसानों ने फसल लगाने में असमर्थता जताई, जबकि कुछ कुएं मिट्टी के बहाव से धंस गए हैं पूर्व विधायक ममता देवी ने बैठक के दौरान अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने उपायुक्त रामगढ़, अंचल अधिकारी गोला और भारत माला परियोजना के जीएम को निर्देश दिया कि किसानों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिया जाय साथ ही जिन रैयतों के मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाया है उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाय। साथ ही ममता देवी ने कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनके साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान परियोजना करे अन्यथा सड़क निर्माण परियोजना का विरोध किया जाएगा । मौके महगू महतो, घनश्याम महतो, हीरो महतो ,साधु चरण महतो, कुलदीप महतो ,राजेश महतो, खेमन महतो, अजीत कुमार ,सोनू कुमार, सिकंदर कुमार, अनुज प्रसाद ,सुरेश महतो ,परमेश्वर महथा, मनोज महतो, तस्लीम अंसारी,जयंती देवी, बिलासा देवी ,अनीता देवी सहित आदि मौजूद थे।