मोंठ( झांसी ): सद्गुरु नेत्र जानकी कुंड चित्रकूट की शाखा मोंठ के द्वारा एक नि:शुल्क शिविर का आयोजन ग्राम जोरा में लगाया गया ।
जिसमें दो दर्जन से अधिक वृद्ध, गरीब /असहाय लोगों को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया ,
आपको बता दे कि सहकारी समिति शाखा मोठ के अध्यक्ष राजाराम अहिरवार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ सर्वप्रथम सरस्वती मां के चित्र के समक्ष शिवर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ हुआ शिविर शुभारंभ के बाद गांव के 6 दर्जन से अधिक गरीब असहाय लोगों के नेत्र परीक्षण किए गए ।जिन मरीजों को चिन्हित मोतिया बिना ऑपरेशन के लिए किया गया है उन्हें सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट के द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के बाद नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे वितरण किए जाएंगे तथा शुक्रवार को ग्राम जोरा में शिविर के दौरान चिन्हित मरीजों को करने के बाद जो शेष मरीज रह गए थे उन्हें भी नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे वितरण की गई इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।