मोंठ( झांसी ): एक सप्ताह में दो बार हुई बरसात से नगर के सैकड़ो गरीबों के आशियाना ढह गए जिससे गरीबों को अपने परिवार के साथ रहने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे गरीब और असहाय व्यक्ति जिनके कच्ची मकान एक सप्ताह में दो बार हुई झमाझम बारिश के कारण गिर गए थे उन्हें देखने के लिए गुरुवार की शाम लेखपाल प्रवेश राजपूत, पार्षद नीलेश एनकेडी नगर के मोहल्ले में जांच पड़ताल करने पहुंचे जहां पर उन्होंने अशोक नगर मोहल्ले के निवासी हेमंत ,सपना,राजू,प्रकाश ,दीपक,मुन्नीलाल, संतोष , मेवारनी, गुड्डी देवी,शिव दयाल आदि के घर-घर पहुंचकर सर्वे किया और गरीब /असहाय लोगों से उनके प्रपत्र एकत्रित किया तथा जल्द से जल्द प्रशासन के द्वारा मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।