भुसुवा और शकरकोनी को जोड़ने वाली मात्र एक लाइफ लाइन कच्ची सड़क भारी बारिश के कारण टूट गई। जिससे लोगों का आना जाना बिलकुल बंद हो गया है। सड़क को टूटे हुए आज 24 घंटा हो गया परंतु अभी तक शायद किसी जनता के सेवक के कानों तक ये इतनी बड़ी खबर नहीं पहुंच सकी। इस सड़क से सैकड़ों गाडियां गुजरती थी। क्योंकि ये सड़क गढ़वा तरफ जाने वाले लोगों के लिए बहुत फायदे मंद सड़क थी। लोगों को 7 km की दूरी कम तय करनी पड़ती थी। इस सड़क को भुसुवा, शकरकोनी और चन्दना तीन गांव के लोगों ने श्रम दान करके साथ ही चंदा इक्ट्ठा करके 3-4 साल पहले 500 मीटर सड़क बनवाया था। बीच बीच में समय समय पर मरम्मती का कार्य भी कुछ लोग अपनी निजी खर्च से कराते रहते थे।
इसलिए जनप्रतिनिधियों और सरकार से अनुरोध है कि इस सड़क को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द बनवाने का कार्य पूरा किया जाए।