कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पूर्व ही अमित महतो ने विधायकी की टिकट के लिए JBKSS में फार्म जमा किया है: सुत्र
गोला। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेज होते जा रहा है। पूर्व विधायक ममता देवी के देवर सह रामगढ़ जिला के कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अमित कुमार महतो ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान को अपना इस्तीफा पत्र देकर प्राथमिक सदस्य और जिला महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पूर्व उन्होंने गोला के डाकबंगला परिसर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है। इस्तीफा पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी दी गयी है। उधर समर्थकों के साथ बैठक में भविष्य की राजनीति की पर चर्चा की गयी। इन्होंने गत वर्ष हुए रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष से टिकट की मांग की थी। सुत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अमित कुमार महतो 12 सितम्बर को गोला के डभातू में जेबीकेएसएस के करम महोत्सव कार्यक्रम में टाइगर जयराम महतो पहुंचेंगे उनकी मौजूदगी में ही अपने समर्थकों के साथ जेबीकेएसएस में शामिल हो सकते हैं, ये भी जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पूर्व में ही रामगढ़ विधानसभा से विधायक की टिकट के लिए जेबीकेएसएस का आवेदन फार्म खरीद कर जमा किये है।