place Current Pin : 822114
Loading...


टैंकर वाहन की ठोकर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के कर्मी गंभीर रूप से हुए घायल।

location_on गोला access_time 10-Sep-24, 08:19 AM

👁 24 | toll 20



1 check_circle 2.0 star
Public

गोला(रामगढ़)। आये दिन गोला डीवीसी चौक में जाम की समस्या बनी रहती हैं। सोमवार दोपहर के बाद प्रखंड क्षेत्र के गोला बनातारा मार्केट के समीप NH-23 सड़क पर एक टैंकर वाहन की ठोकर से बाइक सवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के कर्मी सत्यवान साव अस्पताल से ड्यूटी करने के बाद बाइक नं० JH02U 4519 से नावाडीह गोला घर जा रहे थे उसी क्रम में रामगढ़ की ओर से आ रही बनतारा मार्केट के समीप टैंकर वाहन नं० JH09AY 4253 की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गये। गोला के नावाडीह निवासी सत्यवान साव का बायां पैर घुटना से नीचे क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। चौक में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे गोला थाना के जवान भी पहुंचे और लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उन्हें रामगढ़ रेफर कर दिया गया। टैंकर वाहन और बाइक को मौके पर मौजूद जवानों ने कब्जे में ले लिया।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play