रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड के मुर्रामकलां गांव निवासी लुटन महतो की मां लखी देवी का निधन पिछले कुछ दिन पूर्व हो गया था। परिवार आर्थिक रुप से कमजोर है। परिवार को सहयोग की अपेक्षा है। मंगलवार को गोला प्रखंड निवासी जेबीकेएसएस नेता सह केंदीय महामंत्री संतोष चौधरी ने परिवार को श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री का सहयोग किया। तथा परिवार को इस दुःख की खड़ी में जेबीकेएसएस की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।लखी देवी की पुण्य आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर अशोक चौधरी- जिला सचिव रामगढ, जयंती कुमारी नगर अध्यक्ष रामगढ,अशोक चक्रपाणि प्रखंड अध्यक्ष गोला, जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य मुख्तार अंसारी सहित आदि लोग मौजूद थे।