गोला (रामगढ़)। गोला प्रखंड के मठवाटांड स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को क्षेत्र में पहली बार गोकुल एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। सावन महोत्सव में गोला क्षेत्र महिलाओं और लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने सावन को ध्यान में रखते हुए हरे रंग का ड्रेस, चूड़ी, श्रृंगार करके आई हुईं थीं, आयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता को कराने का खास उद्देश्य था कि महिलाएं और लड़कियां अपनी भाग दौड़ की जिंदगी से बाहर निकल कर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखा सके,और जीवन का आनंद लें सकें। प्रतिक्रिया में रैंप वॉक, डांस ,गाना,तरह तरह के गेम्स, क्विज़ का आयोजन किया गया। तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, गोकुल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रवेश कुमार और प्रिंसिपल ताप्ती कुमारी ने इस कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई। सभी के प्रदर्शन और प्रतिभा को देखते हुए इस कार्यक्रम में मिस सावन का खिताब मिस रिया और मिसेज सावन का खिताब विद्या भारती को दिया गया। आखिर में सबने मिलकर केक काटा,खूब सारा डांस,मस्ती किया। गोकुल एजुकेशनल ट्रस्ट ने सभी से यह वादा किया कि आने वाले दिनों में और भी बहुत सारे इवेंट्स और सोशल कार्य गोला में कराया जाएगा।