गोला(रामगढ़)। प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां पंचायत अंतर्गत सोसो कलां गांव के युवक पर गांव की ही एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है।महिला ने आवेदन के माध्यम से बताया कि मैं कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार हूं और मेरा इलाज चल रहा है। महिला ने सोसो खुर्द गांव के ही युवक किशोर करमाली पिता स्व सुखी करमाली पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि किशोर करमाली मुझे गलत कार्य करने के लिए दबाव डालता है तथा गलत संबंध के लिए छेड़खानी करता है। आगे उन्होंने बताया कि किशोर कुमार मुझे अकेला देखकर गंदा गंदा इसारा करता है, इस संबंध में महिला ने युवक के खिलाफ रविवार 10 अगस्त को पुलिस अधीक्षक रामगढ़,महिला थाना रामगढ़ और गोला थाना में लिखित आवेदन देकर युवक के उपर अतिशीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग की है।