गोला(रामगढ़):वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (झारखंड सरकार) के द्वारा सामाजिक वन वाणिकी क्षेत्र पेटरवार, प्रमंडल हजारीबाग के तहत शुक्रवार को गोला प्रखंड के चंदप्रकाश चौधरी इंटर कॉलेज कमता के प्रांगण में वनपाल मनोज कुमार प्रमाणिक के निगरानी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में फलदार पौधा - आम, अमरूद, जामुन, लोहा गोवियन, सागवान , महोगिनी, शीशम आदि प्राचार्य संजय कुमार महतो ने प्रथम पौधा रोपण कर कार्यक्रम को शुभारम्भ सह उद्घाटन किया।मौके पर उप प्राचार्य राजीव रंजन सिंह , सहित व्याख्याता स्नेहलता सिंह, उगनी कुमारी , प्रियंका केसरी, अनिरुद्ध कुमार, संजय कुमार , पुष्पा कुमारी, अनिता कुमारी, शिक्षाकेत्तर कर्मी चंद्रशेखर राम करमाली, संजय कुमार महतो, दीपक कुमार, सुरेश कुमार सहित अध्यनरत छात्र छात्राएं मौजूद थे ।