सोमवार को सुल्तानगंज से 25 किलोमीटर दूर तारापूर स्थान के आसपास केसर महतो नामक व्यक्ति गुमशुदा हो गए हैं इनका अस्थाई पता ग्राम- मधुकरपुर, पोस्ट- चंडीपूर, थाना- कसमार, जिला- बोकारो, झारखंड है. उनके परिजन इन्हें ढूंढ ढूंढ कर बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए हैं और बहुत ही ज्यादा हताश हो गए हैं इसलिए इन व्यक्ति को खोजने में और इन्हें परिवार वालों से मिलने में कृपया सहायता करें इसके लिए जो भी व्यक्ति ढूंढने में सहायता करेंगे उन्हें उनके परिवार वालों की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति को यह मिलते हैं तो कृपया इन नंबर पर सूचना दें 8877165337, 6201115378
और उचित इनाम के हकदार बने और बिछड़े हुए बुजुर्ग को परिवार वालों से मिलने का कष्ट करें जिसके लिए उनके परिवार वाले सदा आभारी बने रहेंगे