गोला(रामगढ़ ):गोला प्रखंड अंतर्गत बरलंगा थाना परिसर में रविवार को मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह ने किया। बैठक मे धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए आपसी प्रेम के साथ त्योहार मनाने की बात कही गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाएगा तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में ओमप्रकाश गुप्ता, हरिहर सिंह मुंडा, अशोक महतो, मुन्ना पांडेय, कपिलेश्वर महतो सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल थे।