गोला(रामगढ़):रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने मंगलवार को रांची स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हेमंत सोरेन सरकार में कृषि मंत्री बनाए जाने पर दीपिका सिंह पांडेय सिंह से मिलकर उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्हें बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कृषि मंत्री
बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही ममता देवी एवं बजरंग महतो ने हेमंत सोरेन सरकार में डॉ. इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के मंत्री बनाए जाने पर प्रोजेक्ट भवन पहुंचकर मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी।