गोला। प्रखंड क्षेत्र के साडम पंचायत के टोनागातु गांव में कुछ दिन पहले 100 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था,जिसकी जानकारी पुर्व विधायक ममता देवी को दिया गया, जानकारी के बाद तुरंत पुर्व विधायक विभाग के अधिकारियों से बात कर 200केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई,जिसका विधिवत उद्घाटन गुरुवार को फीता काट कर किया गया ग्रामीणों में काफ़ी उत्साह का माहौल दिखने को मिला साथ ही ग्रामीणों ने पुर्व विधायक ममता देवी का आभार व्यक्त किया। मौके पर रामगढ़ विधानसभा की पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, समाजसेवी मनोज पुझर, प्रदीप महतो, कमलेश कुमा,र संजय कुमार, वकील महतो, कुंजलाल पंडित, रवि कुमार, रोहित कुमार, शिव महावीर महतो पाली धूमेश महतो सहित कई लोग मौजूद थे।