पत्रकार ने नारायण सेवा कर मनाई शादी की 25वीं वर्षगांठ,परंपरागत रीति-रिवाज का दिखा संगम।
गोला। रामगढ़ जिला स्थित गोला के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र और उनकी पत्नी अंजला मिश्र ने सोमवार को नारायण सेवा कर अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ अर्थात सिल्वर एनीवर्सरी मनाई। इस मौके पर पं. देवदत्त ज्योतिष घराने में सैकड़ों गरीबों, मजदूर तबके के लोगों को श्रद्धा से भोजन कराया गया। इससे पहले 30 जून को मिश्रा दंपती ने भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं और परिजनों में प्रसाद का वितरण किया। उन्होंने कहा कि अपनी परंपरा को नहीं भूलना चाहिए। आधुनिकता के दौर में जहां लोग ऐसे मौकों पर केक काटते हैं, कहीं आउटिंग पर जाते हैं या फिर होटलों-रेस्तरां में पार्टी फंक्शन करते हैं, इन सब से दूर वह नारायण सेवा में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा के अनुसार ईश्वर का स्मरण कर गरीबों की सेवा से नेक अथवा यादगार दिन का शुभारंभ करना चाहिए। इससे आगे की पीढ़ी भी इस परंपरा का अनुशरण करेगी। इसीलिए बनावटी दिखावा से कोसों दूर उन्होंने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए नारायण सेवा करना उचित समझा। पत्रकार मनोज मिश्र और उनकी पत्नी अंजला मिश्रा की इस नेक पहल को गोलावासियों और अन्य जगहों से आए लोगों की खूब सराहना मिली। मनोज मिश्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष और एक पत्रकार संगठन के राज्यस्तरीय पदाधिकारी समेत सुप्रसिद्ध समाजसेवी भी हैं। वह दिवंगत विद्वान पं. प्रभाकर मिश्र के दूसरे सुपुत्र और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. भास्कर मिश्र के भतीजे और पं. देवदत्त ज्योतिष घराने की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं।