रामगढ़: विज्ञापन संख्या 01/2022 के अंतर्गत रामगढ़ जिले में चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती को लेकर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी से लेकर परीक्षा परिणाम के संभावित तिथि तक की समय सारणी जारी कर दी गयी है।
जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार चौकीदार सीधी भर्ती के तहत जो भी आवेदन पूर्व में प्राप्त हुए हैं उनका स्क्रुटनी का कार्य 1 जुलाई से 7 जुलाई तक किया जाएगा वहीं 8 जुलाई से 15 जुलाई तक अभ्यर्थी दावा आपत्ति दे सकेंगे। 21 जुलाई 2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जांच 28 जुलाई 2024 को की जाएगी परीक्षा फल प्रकाशन की तिथि 29 जुलाई 2024 संभावित है।