गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना रेल खंड स्थित गोमिया - बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच साउथ लाइन में बुधवार देर रात हजारी मोड़ के समीप 46-9/11 के बीच एक वृद्ध व्यक्ति का कटा हुआ शव बरामद हुआ है। वृद्ध की पहचान गोमिया बस्ती पलिहारी गुरुडीह निवासी बुचु नायक 70 के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद आरपीएफ गोमिया ओपी प्रभारी विंध्याचल कुमार ने कहा कि मामला स्थानीय गोमिया थाना पुलिस से जुड़ा है। गोमिया थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।