ढुलू से मोर्चा लेंगे सरयू राय
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बने विधायक ढुलू महतो के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय विधायक सरयू राय तैयार हैं। अपने समर्थक व मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को समर्थन देने के बहाने सरयू राय ने धनबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए फिल्डिंग सजा दी है।
विदित हो कि कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र से ढुलू महतो को प्रत्याशी बनाने का विरोध किया है। कृष्णा अग्रवाल ने टिकट नहीं देने के लिए ढुलू के खिलाफ अदालत में चल रहे मुकदमों का भी हवाला दिया है। इस बात को लेकर विधायक ढुलू ने गुरुवार को फोन पर कृष्णा अग्रवाल से बात की थी। इसके ठीक दूसरे दिन सरयू राय धनबाद पहुंच गए। कृष्णा अग्रवाल के आवास पर मीडिया से बातचीत की। सरयू ने कहा कि भाजपा ने धनबाद से सही प्रत्याशी नहीं दिया है। ऐसे में यदि जनता चाहेगी तो वह धनबाद लोकसभा सीट से वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इधर ढुलू महतो के समर्थन में भाजपा एवं कई सामाजिक संगठन आगे आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ढुलू को प्रत्याशी बनाने का व्यापक स्वागत किया जा रहा है।