रामगढ़।झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ एम तौसीफ के छोटे भाई C A मोदस्सिर अख्तर के कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को थाना चौक रामगढ़ में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलमने किया इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद मौजूद रहे l
मौके पर आलमगीर आलम ने कहा कि CA मुदस्सिर अख्तर नौजवान है इनके अंदर काम करने का जज्बा है बेहतर सोच के साथ काम करेंगे सोसाइटी में अपने प्रोफेशन के जरिए लोगों को हर संभव फायदा पहुंचाएंगे मैं इन्हें दुवाएं , आशीर्वाद देता हूं के ये अपने प्रोफेशन में खूब आगे बढ़ें और तरक्की करें l
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की CA मोदस्सिर अख्तर मेहनती हैं में इन्हें आशीर्वाद देता हूं अपने फार्म को आगे बढ़ाएं और खूब तरक्की करें l
मौके पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ,जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ,C P संतन , बलजीत सिंह बेदी, बजरंग महतो, रियाज अंसारी मुकेश यादव राज कुमार यादव तारिक अनवर दिनेश मुंडा अकबर अली शमसुद्दीन संकेत सुमन वजहतुल्लाह मोजस्सम सलीम शहजाद खान संतोष सोनी अजीत करमाली बलराम साहू दिगंबर गुप्ता सागर महतो आदि उपस्थित थे l