पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच-23 पर एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है।वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गया। जिससे कार को भी क्षति पहुंची है। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।लोगों ने घायल को उठाकर पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया।जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल शख्स को बेहतर इलाज के लिए राँची रेफर कर दिया।घायल युवक का नाम मुकेश कुमार (29) है और वह गोमिया प्रखंड के स्वांग का रहने वाला है। इस संबंध में पेटरवार थाना के चौकीदार दीपक महतो ने बताया कि सीमेंट लदा ट्रेलर बोकारो से रामगढ़ की ओर जा रहा था।वहीं बाइक सवार युवक राँची से अपने घर गोमिया स्वांग जा रहा था। इसी क्रम में दुर्घटना हो गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।बताया जाता है कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर सड़क के किनारे खड़ी कार पर पलट गया।जिससे कार को क्षति पहुंची है।हालांकि गनीमत यह रही कि कार के अंदर कोई बैठा नहीं था। वरना बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। कार पर बैठा शख्स सड़क किनारे कार खड़ी कर लघुशंका करने गया था। वही ट्रेलर का मालिक रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर का बताया जा रहा है।