जरीडीह बाजार निवासी छोटेलाल साव की छोटी सुपुत्री श्रृष्टि कुमारी ने सीएमए फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। सृष्टि कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को दिया है। सृष्टि कुमारी ने मैट्रिक अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जरीडीह बाजार, इंटर वाणिज्य रामबिलास हाई स्कूल एवं स्नातक की डिग्री लेकर के.बी कॉलेज, कथारा से अपनी शिक्षा ग्रहण की है। सृष्टि कुमारी के पिता श्री छोटेलाल साव एक आलू व्यापारी एवं आटा चक्की के संचालक है। माता सरिता देवी गृहिणी हैं।
जरीडीह बाजार सहित पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। उन्होंने आस पड़ोस में मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। तेली साहु समाज के अध्यक्ष अनूप कुमार साव ने बतलाया की यह पूरे जरीडीह बाजार एवं समाज के लिए गर्व का पल है। कहा कि अगर आप एक बेटी को शिक्षित करते है तो आप एक परिवार को शिक्षित करते है।"