बालूमाथ(लातेहार):- झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव बालूमाथ पहुंचकर पलामू में होने वाले कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं वैश्य समाज के लोगों के साथ प्रखंड स्थित मनोकामना होटल में बैठक किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी देश के गांव और मोहल्ले में घूम-घूम कर नफरत की जगह मोहब्बत फैलाने कि कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी आगामी 14 फरवरी को पलामू प्रमंडल के कई जगहों पर पहुंचेंगे। इस मौके पर उनके साथ झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,मनिका विधायक रामचंद्र सिंह,पूर्व मंत्री योगेंद्र साव,ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं वैश्य समाज के लोगों को आह्वान किया कि आप इस कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में पहुंचकर राहुल गांधी के बातों को सुनकर यात्रा को सफल बनाएं। इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात,वैश्य समाज के विजय साव,बिनोद साव,बालूमाथ उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता, सोनू कुमार के अलावा कई लोग मौजूद रहे।